हरिद्वार, जून 28 -- खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को पहले यूथ अंडर-18 राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का उदघाटन किया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 27 और बालिका वर्ग में 26 टीमें हिस्सा ले रही है। चंद्राचार्य चौक के समीप प्रेम नगर आश्रम सभागार में प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में हर सप्ताह एक या दो नेशनल स्तर की खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही हैं। इससे स्पष्ट है कि भारत को स्पोर्ट्स सुपर पावर बनाने में उत्तराखंड की बड़ी भूमिका होने जा रही है। उत्तराखंड तेजी से खेल भूमि बनने की दिशा में अग्रसर है। कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के साथ-साथ खेल जगत में सुपर पावर भी बनाना है, इसमें उत्तराखंड की बड़ी भूमिका रहने वाली है। रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ी अगर समर्पण, अनुशासन और इच्छा शक्ति के साथ अपने खेल में ...