गंगापार, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय खेल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द्र की जयन्ती पर लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राम प्रताप इंटर कालेज सिरसा के प्रधानाचार्य डॅा शिव प्रकाश पाठक को प्राचार्य ने अंगवस्त्र भेंट कर उनकी शिक्षा में उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत को सशक्त व समृद्ध बनाने में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। अब वह समय आ गया है, जब देश का युवा अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए जो युवा जहां रहे मेहनत लगन के साथ कार्य कर देश का नाम रोशन करने में अपनी पूरी ताकत झोक दें। संगोष्ठी के आयोजक राजीव रत्न श्रीवास्तव ने कहा कि खेल से मानव के शरीर में एक नई उर्जा का संचार होता है, युवाओं व बच्चों को चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ खेल में अपना महत्वपूर...