रामपुर, नवम्बर 19 -- भाजपा के विधान परिषद के सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्र की एकता, अखंडता और समर्पण के भाव का प्रतीक हैं। उन्हीं के आदर्शों को आत्मसात कर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार भारत को समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। मंगलवार को भाजपा की ओर से विधानसभा स्तर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। चमरौआ विधानसभा में ग्राम काशीपुर आंगा से पदयात्रा का आरंभ कर खुद चौराहे होते हुए, मुरसेना होते हुए, सिमरिया ग्राम में स्थित संकल्प विद्यालय में कार्यक्रम का समापन हुआ। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा परिषद के सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त के साथ जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी और महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने कार्यक्रम की शुरूआत...