दिल्ली, जून 2 -- भारतीय मौसम विभाग ने 2025 में लगातार दूसरे साल औसत से अधिक मानसून का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें वार्षिक वर्षा 16 सालों में सबसे जल्दी होगी.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान से कृषि उत्पादन और ग्रामीण मांग में जोरदार वृद्धि होने की उम्मीद है, जबकि मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी.शनिवार को सामान्य से आठ दिन पहले, केरल के सुदूर दक्षिणी राज्य के तट पर पहुंचने के बाद, बारिश तय समय से पहले ही लगभग आधे देश में पहुंच चुकी है.मानसून क्यों जरूरी मानसून लगभग चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में वार्षिक वर्षा का लगभग 70 प्रतिशत लाता है, जिसमें कृषि, जो 1.4 अरब की आधी से अधिक आबादी को रोजगार देती है, अर्थव्यवस्था में लगभग 16 फीसदी का योगदान देती है.जबकि चावल, गेहूं, गन्ना, सो...