रामपुर, मई 25 -- देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिजन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर रामपुर सांस्कृतिक साहित्यिक जागरण मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम, विचारक डा. गौतम खट्टर और डा. सुमेधा शामिल हुईं। कार्यक्रम में उन्होंने सभी सनातनियों को एक होने की बात कही और धर्म को बचाने का आह्वान किया। अतिथियों ने सनातन धर्म का बखूबी ढंग से लोगों के बीच में बखान भी किया। शहर में उत्सव पैलेस में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत को सनातन धर्म से अलग नहीं किया जा सकता। जब तक सनातन है तब तक धर्म है और जब तक भारत है तब तक सनातन है। अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने लोकमाता अहिल्बाई होल्कर के सनातन धर्म को लेकर किए गए योगदानों का जिक्र किया। श्रीमद्दयानंद कन्या गुरुकुल म...