नई दिल्ली, जून 18 -- भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) ने भारत को वैश्विक लेखा-जोखा एवं वित्तीय सेवाओं का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वैश्विक सामर्थ्य केंद्र (ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर या जीसीसी ) शिखर सम्मेलन राजधानी में करने की घोषणा की है। इस शृंखला का पहला सम्मेलन 27-28 जून, 2025 को राजधानी दिल्ली में आयोजित होगा, जिसके बाद इसके क्षेत्रीय संस्करण अहमदाबाद (गिफ्ट सिटी), मुंबई और हैदराबाद में होंगे। इस शृंखला का विषय है खाते से नेतृत्व की ओर वैश्विक: सामर्थ्य केंद्रों में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका है। सम्मेलन में नीति-निर्माताओं, उद्योग प्रमुखों, शिक्षाविदों तथा अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की भागीदारी रहेगी। इस मंच के माध्यम से उभरते आर्थिक रुझानों, रणनीतिक सहभागिता और नवाचार को बढ़ावा देने की द...