सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- शोहरतगढ़। पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसियापुर में शनिवार को जिला सह संयोजक अजय सिंह के नेतृत्व में एक राष्ट्र एक चुनाव विषयक संगोष्ठी हुई। इस दौरान क्षेत्रीय संयोजक भूपेंद्र सिंह राणा ने कहा कि देश के पीएम भारत को विश्व गुरु के रूप में पुन: स्थापित करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। एक राष्ट्र-एक चुनाव इस अभियान का अहम हिस्सा है। यदि देश में एक राष्ट्र-एक चुनाव की व्यवस्था लागू हो गई तो आर्थिक उन्नति से हमें कोई रोक नहीं सकता है। विभिन्न चुनावों में खर्च होने वाला धन बचेगा तो यह देश की तरक्की और नागरिकों के उन्नति में काम आएगा। जिला संयोजक उदयपाल वर्मा ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने वाले निर्णयों की जरूरत है। इस दौरान प्रधानाचार्य रवि शुक्ल, माधवेन्द्र मिश्र, दिनेश, आशाराम यादव आदि...