गाजीपुर, सितम्बर 21 -- गाजीपुर, संवाददाता। आल इंडिया विश्वकर्मा मित्र की ओर से रविवार को लंका मैदान में श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव, प्रभात फेरी, सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत और विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य और भाजपा जिलाध्यक्ष वराणसी हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया। आल इंडिया विश्वकर्मा मित्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र तथा विश्वकर्मा पुराण भेंट कर सम्मानित किया। अंगद विश्वकर्मा ने सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया। अतिथियों ने कहा कि विश्वकर्मा समाज भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में बढ़ चढ़ कर योगदान कर रहा है। राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने ...