मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ साइंसेज के गृह विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 समापन हो गया। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारत को विकसित बनाने में युवाओं की विशेष भूमिका होती है। कार्यक्रम के पहले दिन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों से आहार एवं पोषण विज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में छात्र तरुण ने प्रथम, बाजिया फातिमा ने द्वितीय और आनंदराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरे दिन पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर्स के माध्यम से रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बाजिया फातिमा प्रथम, ईशा चहल, हर्षिता द्वितीय व अंचला और गौसिया तीसरे तृतीय स्थान पर र...