भागलपुर, अगस्त 13 -- सबौर कॉलेज में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार एक दिवसीय युवा उन्मुखीकरण कार्यक्रम और संगोष्ठी आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. नाज परवीन के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. मणिलाल पासवान ने किया। दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में डॉ. शशि माला के नेतृत्व में कुलगीत प्रस्तुत किया गया। डॉ. मणिलाल ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए युवाओं को जागरूक करना जरूरी है। डॉ. अशोक झा ने आर्थिक समृद्धि के साथ सामाजिक विकास पर जोर दिया। जबकि डॉ. प्रभास राजहंस ने औद्योगिक क्रांति में किसानों और युवाओं की भागीदारी की आवश्यकता बताई। डॉ. राकेश रंजन ने प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। ड...