वाशिंगटन, अक्टूबर 16 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक ऐसा दावा किया जिसके चलते तेल की कीमतों में अचानक उछाल आ गया। ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस से तेल की खरीद को रोकने का वादा किया है। अगर भारत ऐसा करता है तो इस कदम से वैश्विक आपूर्ति पर असर पड़ सकता है और ऊर्जा बाजार में नई हलचल पैदा हो सकती है। यही वजह है कि ब्रेंट क्रूड 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर कारोबार करने लगा, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) लगभग 59 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रहा। यह बढ़ोतरी दो लगातार सत्रों में 2.2% की गिरावट के बाद आई है। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भारत कब तक रूसी तेल की खरीद बंद करेगा और इस संबंध में भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।रूस से सस्ते तेल का लाभ ल...