नई दिल्ली, मई 3 -- आतंकवाद का पर्याय बन चुका पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद से भारत की तरफ से होने वाली जवाबी कार्रवाई से डर गया है। उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का दरवाजा खटखटाया है। खुद को निर्दोष बताते हुए और भारत के हमलों से खुद को बचाने के लिए इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। इसके बाद यूएनएसी की वर्तमान अध्यक्षता संभाल रहे ग्रीस ने संकेत दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर सुरक्षा परिषद की बैठक बहुत जल्द हो सकती है। वहीं, पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस मुद्दे को परिषद में उठाने सहित सभी विकल्प खुले रखे हुए है। संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष एवांजेलोस सेकेरिस ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों से कहा, "हम दोनों देशों के संपर्क में हैं। मुझे लगता है कि यह बैठक बहुत ज...