नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत पहुंचने से ठीक पहले मॉस्को ने बड़ा ऐलान किया है। रूस अब भारत को अत्याधुनिक सेमी-क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन तकनीक देने को तैयार है। माना जा रहा है कि तकनीक मिलने के बाद इसरो के भविष्य के भारी रॉकेट प्रोग्राम को कई गुना ताकत देगा। इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने पश्चिमी देशों पर तीखा हमला बोला है। खामेनेई ने कहा कि पश्चिमी देश औरतों को भोग की वस्तु समझते हैं। पढ़ें आज की बड़ी खबरें.पश्चिमी देश औरतों को भोग की वस्तु समझते हैं ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने महिलाओं पर लागू सख्त ड्रेस कोड और अनिवार्य हिजाब का जोरदार समर्थन करते हुए इसे पूरी तरह जायज ठहराया है। इस मौके पर उन्होंने पश्चिमी देशों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिमी संस्कृति महिलाओ...