नई दिल्ली, मई 11 -- रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा। अब लगता है कि जल्द ही इस सवाल का जवाब मिलने वाला है। दरअसल, रिपोर्ट्स हैं कि शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर भारत के नए टेस्ट कप्तान होंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इस पर मुहर भी लगा चुके हैं और जल्द ही बीसीसीआई इसका अधिकारिक ऐलान भी करने वाली है। यह भी पढ़ें- कोहली के रिटायरमेंट पर काउंटी क्रिकेट ने कसा तंज, फैंस को पसंद नहीं आएगी ये हरकत दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, 'शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान होंगे इसकी घोषणा 23 या 24 मई को हो सकती है। बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा कि इसी दिन मुंबई में चयनसमिति की बैठक होगी। यह तय हो गया है कि गिल ही इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान...