नई दिल्ली, जुलाई 2 -- पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत की ताकत और बढ़ने वाली है। लंबे समय के इंतजार के बाद भारतीय सेना को अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का पहला बैच मिलने जा रहा है। जल्द ही इसकी डिलीवरी होगी। इससे सेना की ताकत में पहले की तुलना में काफी इजाफा होगा और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों के लिए खतरा और बढ़ जाएगा। इनकी तैनाती भी पाकिस्तान वाली पश्चिमी सीमा पर होगी, जिससे हमेशा पाकिस्तान निशाने पर रहेगा। अभी इन अपाचे हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल अमेरिका, इजरायल जैसे देशों की सेनाएं कर रही हैं। इंडिया टुडे के अनुसार, अपाचे हेलीकॉप्टर सेना को 15 महीने की देरी से मिल रहे हैं। डिलीवर होते ही इसकी तैनाती भी शुरू हो जाएगी। आर्मी एविएशन कोर ने अपना पहला अपाचे स्क्वाड्रन मार्च 2024 में जोधपुर में स्थापित किया था। हालांकि, इसके गठन के लगभग 15 महीने बाद भ...