हापुड़, दिसम्बर 21 -- गंगानगरी ब्रजघाट में स्थित गरीब व मलिन बस्तियों के बच्चों के लिए संचालित आवासीय शिक्षण संस्था नेह नीड़ का पांचवां वार्षिकोत्सव रविवार को हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व को भी रेखांकित किया गया। वहीं, मुख्य अतिथि आचार्य प्रमोदकृष्णम् ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को विपक्ष बांग्लादेश बनाना चाहता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आचार्य प्रमोद कृष्णम एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी दिनेश चंद द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद छात्रों ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। भगवान शिव के तांडव नृत्य ने जहां वातावरण को भ...