नई दिल्ली, मार्च 20 -- - केंद्रीय मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने भारतीय वेब ब्राउजर डेवलपमेंट प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि अब तक भारत की पहचान सर्विस उपलब्ध कराने वाले देश के तौर पर होती है लेकिन अब इस पहचान को बदलना होगा। भारत को उत्पाद बनाने वाले देश के तौर पर अपनी पहचान को बनाना है। गुरुवार को भारतीय वेब ब्राउजर डेवलपमेंट प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संभावनाए हैं। बस अकादमी, छात्रों और विशेषज्ञों को नए सॉल्यूशन विकसित करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, जिससे भारत अपना वेब ब्राउजर विकसित कर सके। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि भारत में तकनीकी रूप से आगे बढ़ने और अ...