नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- भारत को बंगलादेश में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद भारत ने एक बार फिर दोहराया कि वह बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, विश्वसनीय और समावेशी चुनावों के माध्यम से एक सुचारू और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक परिवर्तन की उम्मीद करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जैसवाल ने ये बात कही। हालांकि उन्होंने बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार ढाका विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में जमात-ए-इस्लामी की छात्र शाखा, इस्लामी छात्र शिबिर की जीत से संबंधित सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस द्वारा सार्क को बढ़ावा देने तथा यह कहने पर कि केवल एक देश ही इसके पुनरुद्धार के मार्ग में बाधा बन रहा है। इसपर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने चुनाव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। ईरान में र...