लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ, संवाददाता। पीएम श्री स्कूल (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना देश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जाने का प्रयास है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों को विद्यालय स्तर पर ही विज्ञान, नवाचार और उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने के सोच को सशक्त बनाया गया है। सरकार ने विद्यालयों में अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई हैं, जहां बच्चों को प्रयोग, खोज, नवाचार और तकनीकी परियोजनाओं पर कार्य करने का अवसर मिलता है। यह बातें बीबीएयू में नवाचार डिजाइन और उद्यमिता विषय पर आयोजित क्षमता निर्माण कार्यशाला में मुख्य अतिथि अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक विष्णु कांत पांडेय ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीबीएयू कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि भार...