नई दिल्ली, मई 23 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। हालांकि स्क्वॉड के ऐलान से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिटनेस इशू की वजह से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस टूर से ड्रॉप किया जा सकता है। शमी आईपीएल में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं, मगर बताया जा रहा है कि वह अभी लंबे स्पेल डालने में सक्षम नहीं है जिस वजह से उन्हें चयन से दूर रखा जा सकता है। बता दें, इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है, इस टूर पर टीम इंडिया को 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में पहली बार! ENG ने लगाई शतकों की लड़ी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने BCCI को सूचित किया है कि 34 ...