नई दिल्ली, जुलाई 20 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। तेज गेंदबाज आकाशदीप पहले ही कमर के दर्द से जूझ रहे हैं, ऐसे में खबर है कि अर्शदीप सिंह चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। आकाशदीप के चोटिल होने के बाद अर्शदीप सिंह के डेब्यू के चांसेंस बढ़ गए थे, मगर प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके हाथ पर चोट लग गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को ट्रेनिंग नेट सेशन के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय अर्शदीप के हाथ में चोट लग गई थी। उनके हाथ में टांके लगाए गए हैं और अब उनके खेलने के लिए फिट होने की संभावना कम है। यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने घर पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत पर धमाकेदार जीत दर्ज कर रचा इतिहास बता दें, आकाश दीप की उपलब्...