कीव, अक्टूबर 7 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने ही सहयोगी कहे जा रहे पश्चिमी देशों की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रूस द्वारा यूक्रेन पर दागे जा रहे ड्रोन और मिसाइलों में पश्चिमी देशों की कंपनियों द्वारा बनाए गए पुर्जे शामिल हैं। जेलेंस्की ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि रूस के हमलों में इस्तेमाल किए गए सैकड़ों हथियारों में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, ताइवान और चीन की कंपनियों के बने दसियों हजार हिस्से पाए गए हैं। जेलेंस्की के खुलासे से भारत को ज्ञान देने वाले पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया उजागर हुआ है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिखा, "हम पर दागे गए ड्रोन में लगभग 1,00,688 विदेशी पुर्जे, इस्कंदर मिसाइलों में 1,500, किंझल मिसाइलों में 192 और काल...