कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। भारत विकास परिषद, रामकृष्ण शाखा ने शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया। मुख्य अतिथि डॉ सुधीर अवस्थी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में देश के प्रति प्रेम और गर्व का भाव जागृत करना है। 20 विद्यालयों के 72 छात्रों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में भी बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहां डॉ विपिन चन्द्र कौशिक, विष्णु सहाय और चन्द्रमोहन गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...