हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में भारत विकास परिषद के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12 तक के लगभग 650 बच्चों ने भाग लिया। भारत विकास परिषद मेरठ की तरफ से परीक्षा कराने के लिए कोऑर्डिनेटर अरविंद गोयल और डीएन डिग्री कॉलेज मेरठ के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. कीमती लाल ने विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों एवं अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गुरु वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की अध्यापिका रितु त्यागी और पवन कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रो.कीमती लाल ने कहा कि एक अच्छे अध्यापक की पहचान उसके बच्चों के द्वारा होती है और एक अच्छे परिवार की पहचान उसके मुखिया के द्वारा होती है। अरविंद गोयल ने कहा कि बच्चों को कभी भी अपने गुरु और माता-पिता का अनादर नहीं करना चाहिए। विद्या...