लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। भारत विकास परिषद अवध प्रांत (उम क्षेत्र-2) की ओर से भारत को जानो प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स में किया गया। अवध प्रांत में आने वाली सभी शाखा क्षेत्र के स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप शुक्ला ने भारत को जानो प्रतियोगिता के नियम बताए। कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता शाखा स्तर से होते हुए आज प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता हो रही है। इसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 28 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें रेड रोज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम सात दिसंबर को उरई में होने वाली क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में शामिल होगी। कार्यक्रम ...