रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- सितारगंज, संवाददाता। भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में महेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल प्रथम रहा। सोमवार को विद्यालय प्रबंधक पलविंदर सिंह और प्रधानाचार्य कमलजीत कौर ने प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में ज्ञान, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास करते हैं। कार्यक्रम में भाविप के प्रांतीय संरक्षक नरेश कंसल, अध्यक्ष अमित गोयल, सचिव मनीष मित्तल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल, कोषाध्यक्ष ...