प्रयागराज, नवम्बर 15 -- भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से शनिवार को विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणी देवी में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में छह विद्यालयों के छात्र-छात्राओें ने प्रतिभाग किया। सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र नैनी के छात्र दिव्यांश सिंह, अनुप्रिया सिंह, शिवांश तिवारी, सौरभ सिंह अव्वल रहे। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया। शाखा के संरक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और मानव मूल्यों के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर समुद्रगुप्त, अंजनी कुमार शुक्ल, सुनील धवन, सुनील श्रीवास्तव, दीपा जोशी, वीपी गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, अमित श्याम, आरपी शर्मा, निखिलेश श्रीवास्तव, मिहिर सिंह, राजेश श्रीवास्तव, प्रद...