कोडरमा, अक्टूबर 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद, झुमरी तिलैया शाखा के तत्वाधान में रविवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में जिलास्तरीय 'भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम दो वर्गों जूनियर और सीनियर ग्रुप में संपन्न हुआ। जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल, द्वितीय मोहन आधारशिला तथा तृतीय ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम के बच्चों ने प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल, द्वितीय ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम और तृतीय कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने हासिल किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार ओझा ने की, जबकि संचालन विमल पच्चीसिया (सचिव, भारत विकास परिषद) ने किया। भूमिका ...