उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। भारत विकास परिषद की क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में परिषद के ब्रह्मावर्त प्रांत, गोरक्ष प्रांत, नैमिष प्रांत, काशी प्रांत, प्रयागराज प्रांत, पांचाल प्रांत, अवध प्रांत तथा बुंदेलखंड प्रांत की वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री डीडी शर्मा ने कहा भारत को जानो प्रतियोगिता से बाल एवं युवा पीढ़ी में राष्ट्रभावना, सांस्कृतिक जागरूकता और भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति गर्व का विकास होता है। परिषद का लक्ष्य है कि नई पीढ़ी भारत की महान विरासत से परिचित होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अजय इटौरिया ने कहा भारत को जानो प्रतियोगिता बच्चों में जिज्ञासा, ज्ञान और राष्ट्रभक्त...