भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भारत विकास परिषद सत्यम शाखा की ओर से रविवार को भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीज प्रज्ज्वलित कर पूर्व कुलपति डॉ. पवन पोद्दार, डॉ. गौतम अग्रवाल, आयकर पदाधिकारी ब्रह्मदेव कुमार, प्रांतीय पर्यवेक्षक उज्जैन कुमार मालू, परिषद के अध्यक्ष डॉ. रतन संथालिया, महासचिव प्रवीण कुमार व प्रांतीय अधिकारी रवींद्र गुप्ता ने की। प्रतियोगिता में भागलपुर के नवयुग विद्यालय, मध्य विद्यालय करेला, रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मन्दिर, चौहान पब्लिक स्कूल, टेक्नो मिशन स्कूल, सरयू देवी मोहनलाल विद्यालय, आवासीय ज्ञान निकेतन के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नावली का संचालन कृष्णा कलायन कला केन्द्र की निदेशक श्वेता सुमन ने की। भारत को जानो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान टेक...