मोतिहारी, नवम्बर 16 -- मोतिहारी, मोसं। भारत विकास परिषद उत्तर बिहार प्रांत द्वारा मुजफ्फरपुर स्थित एल.एस. कॉलेज के प्रशाल में भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता उन विद्यालयों के लिए थी जिन्होंने जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता की सफलता के बाद प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई थी। इस प्रतियोगिता में मोतिहारी, छपरा व मुजफ्फरपुर सहित कई जिले के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें वरिष्ठ वर्ग में मोतिहारी सुंदरम शाखा से सरस्वती शिशु निकेतन के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल मोतिहारी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता दोनों वद्यिालयों के छात्र अगले 7 दिसंबर को राउरकेला उड़ीसा में आयोजित क्षेत्रीय भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता...