धनबाद, नवम्बर 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भारत विकास परिषद आईआईटी धनबाद में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में धनबाद के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, अशोक नगर, द्वितीय स्थान बालिका विद्या मंदिर, झरिया एवं तृतीय स्थान सर्वमंगला पब्लिक स्कूल को मिला। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान मोनफ़ोर्ट पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान डिनोबिली स्कूल, सीएमआआई एवं तृतीय स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, अशोक नगर को मिला। विजेता टीमों ने प्रांत मे भाग लेने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। प्रतियोगिता में कुल 11 टोली ने विभिन्न विद्यालयों से भाग लिया। निर्णायक मंडली, अध्यापक एवं अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम संपन्न किया गया।

हिंद...