रुडकी, नवम्बर 10 -- अनुश्रुति एकेडमी में भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा की ओर से सोमवार को आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का दूसरा चरण शाखा स्तर पर संपन्न किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों ने भारतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल और राष्ट्रीय समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्नों में शानदार सहभागिता दिखाई। आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर और सीनियर वर्ग में आदर्श बाल निकेतन स्कूल के छात्र रहे। जो अब प्रांतीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान परिषद की ओर से सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए दो श्रवण बाधित छात्रों को सुनने की मशीन दी गई। साथ ही दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। परिषद के पदाधिका...