बुलंदशहर, अगस्त 30 -- सिकंदराबाद। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा शनिवार को 24 विद्यालयों में भारत को जानो प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सिकन्द्राबाद नगर व देहात के 3930 विद्यार्थियों द्वारा भागीदारी की गई। जिसमें कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6-8) के 1590 व वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9-12) के 2340 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। प्रतियोगिता से भारत के इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, संस्कृति, धर्म, खेल, कर्रेंट अफेयर्स आदि से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे गए। प्रतियोगिता ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित की गई। विजेता विद्यार्थियों के मध्य 21 सितम्बर को प्रतियोगिता का अगला चरण आयोजित किया जायेगा व सम्मानित किया जायेगा।शाखा की ओर से अनिल मोघा, वेद प्रकाश गुप्ता, कविता गोयल, ओम नारायण शर्मा, माधुरी गर्ग, नीरू गुप्ता, शिव प्रक...