बोकारो, अक्टूबर 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि l भारत विकास परिषद उत्तर शाखा की ओर से रविवार को सेक्टर 4 स्थित बुद्ध विहार में भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l समारोह के मुख्य अतिथि बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय ने इसका उद्घाटन किया l डॉ करूणामय ने कहा कि इस क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से छात्रों को देश के बारे में जानकारी मिलती है। प्रतियोगिता में जिले के 16 स्कूल की टीमों ने जूनियर व सीनियर ग्रुप में हिस्सा लिया। परिषद के अध्यक्ष लंबोदर उपाध्याय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करने को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता दो आयु वर्ग जूनियर में विभिन्न स्कूलों के छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक व सीनियर वर्ग में नौव...