नई दिल्ली, अगस्त 5 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत को एक बार फिर धमकी दी है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे में वो भारत पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं। उनके इस रुख की अमेरिका में ही आलोचना हो रही है। अमेरिका की पूर्व राजदूत और साउथ कैरोलाइना की गवर्नर रह चुकीं रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने ट्रंप के इस कदम को आड़े हाथों लिया। उन्होंने राष्ट्रपति को भारत के साथ रिश्ते ना बिगाड़ने की सलाह दी। कहा कि चीन और भारत के साथ एक जैसा बर्ताव नहीं करना चाहिए। भारतीय मूल की नेता निक्की हेली ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन चीन, जो हमारा दुश्मन है और रूस और ईरान के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, उसे 90 दिन की टैरिफ छूट मिल गई। चीन को छूट मत दीजिए और भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ता मत ...