ढाका, जून 26 -- चीन के कुनमिंग में 19 जून को आयोजित त्रिपक्षीय बैठक के बाद चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर जिस संभावित गठजोड़ की अटकलें लगाई जा रही थीं, उन पर बांग्लादेश ने अब खुद विराम लगा दिया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार एम. तौहीद हुसैन ने साफ कहा है कि यह कोई "राजनीतिक गठबंधन" नहीं था, बल्कि एक "गैर-राजनीतिक औपचारिक बैठक" थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत को निशाना बनाने या किनारे करने का कोई इरादा नहीं था। दरअसल, चीन और पाकिस्तान ने बैठक के बाद जो बयान जारी किए, उनमें इसे "त्रिपक्षीय तंत्र की पहली बैठक" और "संयुक्त कार्य समूह" के गठन की बात कही गई थी। इससे यह अटकलें तेज हो गई थीं कि कहीं भारत के खिलाफ कोई नया रणनीतिक मोर्चा तो नहीं तैयार हो रहा? लेकिन बांग्लादेश ने न केवल इस तरह की किसी योजना से इनकार...