नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- इस साल हज करने की तमन्ना रखने वाले तकरीबन 42 हजार भारतीय मुसलमानों को बड़ा झटका लगा है। सऊदी अरब ने भारत के प्राइवेट हज स्कीम के तहत मिलने वाले कोटे में 80% की भारी कटौती करते हुए अब सिर्फ 10,000 हाजियों को मंजूरी दी है। वहीं पाकिस्तान को प्राइवेट स्कीम में 24,000 लोगों का कोटा दिया गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि इस साल 23,620 लोग प्राइवेट हज स्कीम के तहत हज पर जा सकेंगे। मंत्रालय ने सभी सेवा प्रदाताओं से कहा है कि वो पाक हज ऐप के जरिए हाजियों को हर जानकारी अपडेट करें और वीजा प्रोसेसिंग की सारी औपचारिकताएं 18 अप्रैल तक पूरी कर लें, क्योंकि सऊदी सरकार ने इस बार सख्त निर्देश दिए हैं।भारत की तरफ से क्या थी तैयारी भारत को इस साल कुल 1,75,025 हज क...