नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं भारतीय टीम पहली पारी में तीसरे दिन लंच तक सात विकेट गंवा दिए हैं और अब उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम को इससे पहले 15 साल पहले फॉलोऑन मिला था और दक्षिण अफ्रीका ने ही ये कारनामा करके दिखाया था। भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 174 रन बनाकर फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था। भारतीय टीम को आखिरी बार घरेलू मैदान पर फॉलोऑन खेलने के लिए 15 साल पहले मजबूर होना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने 2010 में नागपुर में टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एकतरफा जीत हासि...