नई दिल्ली, फरवरी 14 -- भारत को अमेरिका एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान बेचेगा, जिससे हम ऐसे घातक विमानों वाले देशों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस डील के बारे में जानकारी दी। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, 'इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाने वाले हैं। भारत को F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान मुहैया कराने का रास्ता साफ हो रहा है।' नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच के इस डिफेंस डील को काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, भारत के पहले से ही रूस के साथ गहरे रक्षा संबंध रहे हैं और यूएस ऐसे देशों को F-35 बेचने से कतराता रहा है, जहां विरोधियों के इसकी तकनीक चुराने का खतरा रहता है। यह भी पढ़ें- भारत में बिजनेस करना चाहते हैं एलन मस्क, पर...; ...