रुद्रपुर, जनवरी 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कृषि एवं जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर विभिन्न विभागों की झांकियों और पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, अग्निशमन, पीआरडी, एनसीसी के दलों ने परेड में हिस्सा लिया। मंत्री जोशी ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हमारा संविधान भारत को एक सूत्र में बांधने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजनों बूथा देवी, विजयनाथ राय, शान्ति देवी, आनंदमणि रतूड़ी, अमरजीत सिंह, अफजल परवेज, जितेश राय, इन्द्रजीत सिंह, चन्द्र...