जौनपुर, दिसम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। पछुआ हवा के चलते सोमवार को दिनभर लोग ठंड और गलन से ठिठुरते रहे। आसमान में घने बादल छाए रहने से दिनभर भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हुए। दिनभर लोग अलाव से चिपके रहे। मौसम आलू की फसल के लिए एकदम प्रतिकूल हो गया है। आलू में पिछेती झुलसा रोग लगने की पूरी संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 16 तथा न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस रहा। दो दिन से लगातार बदरी रहने से आम जनजीवन त्रस्त हो गया है। सबके रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। रिक्शा चलाकर और रोज मजदूरी करके परिवार चलाने वाले परेशानी झेलने को मजबूर हैं। सबसे अधिक दिक्कत छोटे बच्चों और उन्हें पालने वाली माताओं को हो रही है। कपड़े नहीं सूखने से सबके सामने समस्या बनी हुई है। पशुओं को चारा पानी देने में पशुपालकों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। पशुशाला गीली होने से पश...