नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। चीन ने भारत को उर्वरक, दुर्लभ खनिज और सुरंग बनाने वाली मशीनों की आपूर्ति फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के संबंधों में तनाव के कारण चीन ने इन महत्वपूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति रोक दी थी। अब दोनों देशों के संबंधों में सुधार के साथ चीन ने प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर से सोमवार को मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत को इस आपूर्ति का आश्वासन दिया। इससे पहले जुलाई में जब जयशंकर चीन गए थे, तब भी उन्होंने यह मुद्दा उठाया था और चीन ने सकारात्मक रुख दिखाया था। सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों से चीन ने खासकर डाई अमोनिया फास्फेट जैसे उर्वरकों की आपूर्ति बंद कर रखी थी, जिससे भारत को इन्हें मह...