इस्लामाबाद, मई 5 -- भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने रविवार को एक और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का ये दूसरा मिसाइल परीक्षण है। पाकिस्तानी सेना ने इसे "एक्सरसाइज सिंधु" का हिस्सा बताया। इस बार जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया है उसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर बताई गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 450 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह तक मार करने में सक्षम 'अब्दाली हथियार प्रणाली' का सफल परीक्षण प्रक्षेपण किया है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा, ''इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नौवहन प्रणाली तथा उन्नत गतिशीलता विशेषज्ञताओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था।'' सेना ने अभ्यास के बार...