जौनपुर, अक्टूबर 9 -- बदलापुर,हिन्दुस्तान संवाद। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत मंगलवार की देरशाम कस्बे में चंद्रशेखर निगम के अहाते में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने व्यापार से जुड़े व्यवसायी से जीएसटी और स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील किया। उन्होंने जीएसटी सुधार के लाभ तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वदेशी को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अमेरिका में विश्व हिन्दू परिषद का कार्य देख रहे पं. ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, राधेश्याम गुप्त, किशन निगम, मंडल अध्यक्ष संजीव शुक्ल, सिद्धार्थ सिंह, अमित चौहान, उन्नत सिंह, विनोद शर्मा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...