नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर जारी एक अमेरिकी रिपोर्ट का विरोध जताते हुए इस पर सवाल उठाए हैं। साथ ही विपक्षी पार्टी ने केंद्र सरकार को भी घेरा है। पार्टी ने बेहद साफ शब्दों में कहा है कि भारत को यह अमेरिकी रिपोर्ट स्वीकार्य नहीं है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा है कि अमेरिका व चीन आर्थिक और सुरक्षा समीक्षा आयोग ने हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस को अपनी वार्षिक रिपोर्ट सौंपी है। अमेरिकी सीनेट और प्रतिनिधि सभा द्वारा संयुक्त रूप से गठित इस आयोग में 12 स्वतंत्र सदस्य हैं। जयराम ने कहा कि यह रिपोर्ट लगभग 800 पेज की है और पृष्ठ 108 और 109 बिल्कुल समझ से परे हैं। उन्होंने दावा किया कि रिपोर्ट में अप्रैल 2025 में पाकिस्तान की तरफ से कराए गए पहलगाम आतंकी ...