नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिकी टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि भारत को अपने हितों की रक्षा करनी चाहिए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो कुछ चल रहा है, वह बेहद चिंतित करने वाला है। एक ऐसा देश जिससे हमारे नजदीकी रिश्ते थे और हम साथ काम करते थे। अगर उस देश ने व्यवहार में बदलाव किया है, तो निश्चित भारत को बहुत सी चीजें सोचनी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि शायद आने वाले एक से दो हफ्तों में हम वार्ता कर कोई रास्ता निकाल लें। भारत को भी अपने हितों को देखना पड़ेगा। थरूर ने कल सुझाव दिया था कि भारत को भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...