नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में 489 रन बोर्ड पर टांगकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत को अब यह टेस्ट जीतना है तो बड़ा कमाल करना होगा। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को यह टेस्ट जीतने के लिए अटपटी सलाह दी है। उनका कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए तेजी से रन बनाने चाहिए, वहीं अगर जरूरत पड़ी तो साउथ अफ्रीका की पहली पारी से कम स्कोर पर उन्हें पारी घोषित कर देनी चाहिए ताकि वह दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को जल्दी ढेर कर टारगेट हासिल कर सके। बता दें, भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 4 बार दूसरी पारी ममें विपक्षी टीम के स्कोर से कम पर पारी घोषित की है, जिसमें एक भी बार टीम इंडिया को जीत नहीं मिली है। भारत एक मैच हारा है, वहीं 3 ...