नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से आईएमएफ काफी प्रभावित है। आईएमएफ के एक नोट में यूपीआई की तारीफ की गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि भारत अब किसी भी अन्य देश की तुलना में फास्ट पेमेंट कर रहा है। बता दें कि यूपीआई एक क्विक और रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम है। इसे एनपीसीआई ने मोबाइल फोन के माध्यम से इंटर-बैंक ट्रांजैक्शन की सुविधा के लिए विकसित किया है।डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम अंतरराष्टीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने एक नोट में यह जानकारी देते हुए बताया है कि भारत मे डेबिट और क्रेडिट कार्ड सहित अन्य साधनों का उपयोग घट रहा है। आईएमएफ ने नोट में कहा है-2016 में पेश होने के बाद से यूपीआई का तेजी से विकास हुआ है, जबकि कैश के उपयोग के लिए कुछ कैटेगरी में गिरावट शुरू हो गई है। नोट में आगे कहा गया है कि भारत अब क...