नई दिल्ली, जून 18 -- भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। यही वजह है कि ज्यादातर कंपनियां अब CNG कारों पर फोकस कर रही हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG भी लॉन्च की गई है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में कई और भी CNG कार लॉन्च होने वाली हैं। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में पहली बार CNG व्हीकल की सेल्स ने डीजल व्हीकल को भी पीछे छोड़ दिया। CNG से चलने वाले व्हीकल की सेल्स में ग्रोथ के पीछे इसका अफॉर्डेबल, फ्यूल इफिसियंसी और पर्यावरण के अनुकूल हैं। आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में 3 नई CNG कार आने वाली हैं, चलिए इनके बारे में जानते हैं। 1. स्कोडा काइलक CNGस्कोडा काइलक यूरोपीय ब्रांड का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है, जिसकी मंथली सेल्स करीब 5000 यूनिट है। हाल ही में स्कोडा इंडिया के ब्रांड ड...